हल्द्वानी - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी में, जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम, फुटबॉल सेमीफाइनल भी देखेंगे

 | 

हल्द्वानी - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 5 फरवरी, बुधवार को नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव ने बताया कि वह बुधवार को अपराह्न 4:20 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और शाम 5:20 बजे काठगोदाम, हल्द्वानी स्थित गौलापार स्टेडियम हैलीपैड पर पहुंचेंगे।  


यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, वह शाम 5:45 बजे से 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के अंतर्गत उत्तराखंड और दिल्ली के बीच प्रस्तावित फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का अवलोकन करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण है और मुख्यमंत्री की उपस्थिति इन तैयारियों को और गति प्रदान करेगी।
 

WhatsApp Group Join Now