हल्द्वानी - छोटा राजन गैंग का गुर्गा दीपक सिसोदिया को STF ने किया अरेस्ट, लम्बे समय से चल रहा था फरार

 | 

हल्द्वानी - मुंबई में पत्रकार ज्योतिर्मय डे उर्फ़ जेडे के हत्यारे (J Dey Murder Case Mumbai) दीपक सिसोदिया को सोमवार को एसटीएफ ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सिसोदिया छोटा राजन गैंग का गुर्गा है। दीपक सिसोदिया को वर्ष 2011 में मुंबई में मिड डे अखबार के क्राइम पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारवास की सजा सुनाई थी। दीपक ने जेडे हत्याकांड में छोटा राजन गिरोह को हथियार देने में मदद की जिसे कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। बता दें की दीपक सिसोदिया के संपर्क अंडरवर्ल्ड तक हैं, यह छोटा राजन समेत कई लोगों के संपर्क में भी रहा है।

 

पुलिस के मुताबिक, दीपक सिसोदिया को मुंबई की कोर्ट ने उम्र कैद की सजा मुकर्रर की थी. मुंबई की अमरावती सेंट्रल जेल ने सजायाफ्ता उसे 45 दिन के पैरोल पर रिहा किया था. महाराष्ट्र के मशहूर खोजी पत्रकार जेडे की हत्या में जेल में बंद दीपक सिसौदिया को जनवरी 2022 में पैरोल पर छोड़ा गया था. उम्मीद के मुताबिक मगर वह पैरोल की अवधि खत्म होने के जब अमरावती जेल वापिस नहीं लौटा. तो उसकी तलाश की गई. तब पता चला कि वो तो गायब हो चुका है. इसके बाद मुंबई पुलिस भी उसकी खोज में हल्द्वानी पहुंची थी, लेकिन वह यहां नहीं मिला था। पुलिस ने हल्द्वानी में दीपक पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। साथ ही नैनीताल पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी रखा था। दीपक के ऊपर काठगोदाम थाने में भी मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है, कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते उसकी संपत्ति को कुर्क करने के भी आदेश दे दिए गए थे, सोमवार को एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने कार्यवाही करते हुए दीपक को खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।