हल्द्वानी - 20 हजार की ज्वैलरी खरीदने पर बन सकते हैं कार के मालिक, सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर 

 | 

हल्द्वानी/ रुद्रपुर - आप अपने घर में शुभ मांगलिक कामों में या फिर फेस्टिवल के मौके पर डायमंड की खरीददारी करते हैं तो आपको इस बार कार जीतने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. इस दीपावली पर्व पर सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स (Sunareka by Bansal Jewellers) ग्राहकों के लिये बम्पर धमाका ऑफर लेकर आये हैं. रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर के किसी भी शोरूम से "किसना डायमंड" (Kisna Diamond & Gold Jewellery - Haldwani, Rudrapur) से बीस हज़ार की खरीद पर आपको एक लकी कूपन दिया जायेगा, यह लक्की ड्रॉ पुरे देश में होगा और 100 कारें किस्मत के धनी लोग जीत सकेंगे, बेशक आप भी इस डॉ में शामिल होकर बेशकीमती कार के मालिक बन सकते हैं. 


इस दिपावाली में शगुन ऑफर का भी उठायें लाभ - 
सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स के प्रदीप बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि त्यौहारों के इस अवसर पर ग्राहकों के लिये और भी बहुत कुछ खास है. सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स के डायरेक्टर प्रदीप बंसल के पुत्र दीपांशु बंसल ने बताया की उनके ज्वैलरी व्यवसाय को 10 वर्ष पूरे होने पर ग्राहकों के लिए वह "शगुन ऑफर" लेकर आये हैं. जिसमें अगर आप डायमंड की ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस पर कोई मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा और आपको सोने के जेवरात खरीदने पर मेकिंग चार्ज पर 21 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी, इसके साथ ही सबसे बड़ी बात है की अभी गोल्ड रेट बुकिंग यानि कम दामों में आपको सोना सुनारीका by बंसल ज्वैलर्स के सभी शोरूम पर मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें - 
हल्द्वानी - सुनारीका by बंसल ज्वैलर्स ने सफलता के चूमे दस साल, जानिए कैसे राइस मिल से सर्राफा और डायमंड शोरूम तक जमायी धाक -https://https://www.newstodaynetwork.com/uttarakhand/kumaon/haldwani-sunarika-by-bansal-jewellers-has-completed-10/cid15505067.htm


डायमंड कारोबारी धनश्याम ढोलकिया बोले देश भर में 100 कारें देंगे - 
हरी कृष्णा ग्रुप के एमडी धनश्याम ढोलकिया (Ghanshyam Dholakiya) ने ऐलान किया है कि किसना ब्रांड की 20 हज़ार की डायमंड ज्वैलरी खरीदने पर एक लकी कूपन मिलेगा, जिसके ड्रा में लकी ग्राहक कार जीतने का अवसर पा सकते है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 100 कारें निकाली जायेंगी. सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स शोरूम के शोरूम पर विजिट कर रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर में डायमंड ज्वैलरी खरीद पर लकी ड्रा में कार जीतने का अवसर पा सकते हैं. उन्होंने कहा सिविल लाइंस 42, डी1-डी2, रुद्रपुर, एमबीपीजी कॉलेज के पास, नैनीताल रोड, हल्द्वानी, और रामलीला मैदान, रामनगर रोड, काशीपुर के इन स्टोर में विजिट कर सकते हैं. 


Tags - Sunareka by Bansal Jewellers, Sunareka by Bansal Jewellers Haldwani, Rudrapur, Kashipur, हल्द्वानी में सबसे अच्छा गोल्ड डायमंड शोरूम, Best Gold Diamond Showroom in Haldwani, Best Sunar in Haldwani, हल्द्वानी में सबसे अच्छा सुनार, Haldwani Best Gold jawellary Shop, Haldwani Business News. Sunareka Gold Showroom in Rudrapur. हल्द्वानी सुनारिया बाय बंसल ज्वैलर्स दिवाली कार ऑफर, किसना डाइमंड कार ऑफर.Kisna diamond car offers.
 

WhatsApp Group Join Now