हल्द्वानी - शराबियों का गढ़ बनता हल्द्वानी!, शराब पीकर चल रहे कार चालक ने कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुसा डाली गाड़ी - Video
हल्द्वानी - नैनीताल रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर देखा गया है. घटना शनिवार देर शाम की है जहां एक तेज रफ्तार कार शहर के बीचो-बीच बने एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुस गई, गनीमत यह रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.पूरा मामला तिकोनिया चौराहे के पास बने एक कॉम्प्लेक्स का जहा शराब के नशे में धुत स्विफ्ट कार चालक तेज रफ्तार के साथ कॉम्प्लेक्स के अंदर बने बेसमेंट में घुस गया। बताया जा रहा है कार में एक युवती भी थी वह मौके की संगीनता को भांपते हुए फुर्र हो गई.
हल्द्वानी - नैनीताल रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर देखा गया है. घटना शनिवार देर शाम की है जहां एक तेज रफ्तार कार शहर के बीचो-बीच बने एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुस गई, गनीमत यह रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. pic.twitter.com/k4hG8voIfQ
— News Today Network (@newstodaynetwo1) September 29, 2024
वहीं आसपास अफरा तफरी भी मच गई, सूचना मिलने पर तत्काल भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस भी पहुंच गई जहां पर क्रेन को बुलाया गया और स्विफ्ट कार को बेसमेंट से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने चालक को अपने साथ लेकर पुलिस चौकी ले गई जहां कार को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है.पर नशे में धुत चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। गनीमत रहे की घटना के समय बेसमेंट में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था, हादसे में कार को भी नुकसान पहुंचा है.