हल्द्वानी - बनभूलपुरा में इतने मेडिकल स्टोर किये सील, औषधि विभाग सेल-पर्चेज पर लगाई रोक, लाइसेंस सस्पेंड की कार्रवाई 

 | 

हल्द्वानी - बनभूलपुरा क्षेत्र में औषधि विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में तीन मेडिकल स्टोर सील कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में की गई। इस छापेमारी के दौरान चार मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई, जिनमें से तीन में अनियमितताएं पाई गईं। इन अनियमितताओं के चलते औषधि विभाग ने तुरंत इन स्टोर्स की सेल-पर्चेज पर रोक लगा दी और लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

 

औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने स्पष्ट किया कि अवैध दवाओं की बिक्री और नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। प्रशासन ने मेडिकल संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे कानूनी मानकों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

WhatsApp Group Join Now