हल्द्वानी - बिना पंजीकरण चल रहे मदरसों पर प्रशासन का दूसरे दिन भी शिकंजा, दो दिन में इतने मदरसे कर डाले सील

हल्द्वानी - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन भी हल्द्वानी नगर क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई जारी रही। सोमवार को चार और बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे मदरसों को सील किया गया। इससे पहले रविवार को 13 मदरसों पर कार्रवाई की गई थी। अब तक कुल 17 मदरसे सील किए जा चुके हैं, जबकि एक मदरसे का अधिग्रहण किया गया है।

नैनीताल जिले में अब तक कुल 21 मदरसों पर कार्रवाई की जा चुकी है। यह कार्रवाई अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में की जा रही है। रॉय ने जानकारी दी कि जिले में पूर्व में हुए सर्वे के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र में 18 ऐसे मदरसे चिन्हित किए गए थे जो बिना किसी पंजीकरण और मान्यता के अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। इन्हें नियमविरुद्ध मानते हुए सील किया गया है।

इसके अतिरिक्त कालाढूंगी क्षेत्र में भी तीन मदरसों को पहले ही सील किया जा चुका है। कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, सीओ नितिन लोहनी, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कुलदीप पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।