हल्द्वानी - बच्ची को देखकर अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 250 CCTV खंगालने के बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा
हल्द्वानी - शांत हल्द्वानी को अपने नापाक मंसूबों से दूषित करने वाले आजाद नगर बनभूलपुरा निवासी 25 साल का मोहम्मद हसीब 250 सीसीटीवी की मदद से आखिरकार गिरफ्तार हो ही गया। रविवार दोपहर करीब दो बजे बद्रीपुरा क्षेत्र निवासी कक्षा दो में पढ़ने वाली मासूम बिटिया घर से सामान खरीदने से निकली थी। तभी बच्ची पर शैतानी नजरें गड़ाए आजाद नगर बनभूलपुरा निवासी मोहम्मद हसीब बच्ची की तरफ झपटा। गनीमत रही मासूम बच्ची हवस से भरे मोहम्मद हसीब की आहट को भांप गई और उसने दौड़ लगा दी।
रात करीब नौ बजे बच्ची के पिता कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और मौखिक शिकायत की। रविवार सुबह तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार टीमों को लगाया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हसीब को कोर्ट पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। लेकिन इस घटना ने हल्द्वानी की सड़कों पर इंसानी भेष में घूमते इन दरिदों से बहन, बेटियों और बच्चियों की सुरक्षा कैसी होगी? ये सवाल छोड़ दिया है।