हल्द्वानी - सोशल मीडिया पर दोस्ती कर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, यहां के युवक पर मुकदमा कर भेजा जेल 

 | 
हल्द्वानी - सोशल मीडिया पर दोस्ती कर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, यहां के युवक पर मुकदमा कर भेजा जेल

हल्द्वानी - नैनीताल शहर के एक शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत हल्द्वानी की छात्रा ने काशीपुर के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह यहां एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। करीब एक वर्ष पूर्व इंटरनेट मीडिया अकाउंट संचालित करने के दौरान काशीपुर निवासी साहिल वर्मा से उसका परिचय हुआ।

आरोप है कि दोस्ती होने के बाद वह बहला-फुसलाकर उसे कालाढूंगी रोड स्थित जंगल में ले गया जहां उसने दुष्कर्म किया। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुभाषनगर कॉलोनी काशीपुर निवासी साहिल वर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुभाषनगर कॉलोनी काशीपुर निवासी साहिल वर्मा को बुधवार को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है। 

WhatsApp Group Join Now