हल्द्वानी - रामनगर जाने वालों के लिए अब अच्छी खबर चकलुवा में बैली ब्रिज बनकर तैयार, इतने घंटे में शुरू होने के आसार 

 | 
हल्द्वानी - रामनगर जाने वालों के लिए अब अच्छी खबर चकलुवा में बैली ब्रिज बनकर तैयार, इतने घंटे में शुरू होने के आसार 

हल्द्वानी - रामनगर हल्द्वानी स्टेट हाईवे चकलुवा पर बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. अब से महज कुछ घंटे बाद 15 अगस्त गुरुवार से बैली ब्रिज को छोटे और बड़े वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. बैली ब्रिज के संचालन से हल्द्वानी से रामनगर आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. नैनीताल जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते 7 जुलाई को स्टेट हाईवे चकलुवा के पास पुलिया और सड़क टूट गई थी. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने 15 लाख की लागत से पुल व सड़क का पुनर्निर्माण किया. 18 जुलाई को ये मार्ग खोल दिया गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से टूट गई. जिसके चलते स्टेट हाईवे फिर से पूरी तरह से बंद हो गया. लोगों को आने जाने के लिए उधम सिंह नगर के बाजपुर होते हुए हल्द्वानी- रामनगर को आना जाना होता था.


जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह के निर्देश के बाद सड़क मार्ग को खोलने के लिए अस्थाई रूप से बेली ब्रिज तैयार किया गया है. जिससे कि लोगों को आवागमन में किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो. पीडब्ल्यूडी विभाग 15 दोनों में बैली ब्रिज तैयार करके खड़ा कर दिया है. ब्रिज को 15 अगस्त को अब छोटे और बड़े वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार ने बताया बैली ब्रिज का काम लगभग पूरा हो गया है. 15 अगस्त को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. फिलहाल सिंगल रोड ब्रिज को तैयार किया गया है. उन्होंने कहा पुल की दीर्घकालिक योजना के तहत अब कार्य होना है. जिसके लिए एक्सपर्ट के माध्यम से डिजाइन और डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा. शासन से बजट मिलने फिर से आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now