हल्द्वानी - काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 370 रोगियों ने उठाया लाभ
हल्द्वानी - काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज भुजियाघाट का निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर, आज 30 सितंबर क़ो रानीबाग के जनमिलन केंद्र में सम्पन्न हुआ जिसमें 370 रोगियों की जाँच, परामर्श एवं नि:शुल्क दवाइयां दी गई. इस आशय की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. विनय खुल्लर ने दीं. शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश सिंह भंडारी, सचिन शाह, चेयरमेन अशोक पाल, प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय खुल्लर, और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल प्राचार्य निरंजन पांडेय घनश्याम तिवारी ने रिबन काट के किया.
डॉ खुल्लर ने बताया शिविर मे शुगर, एएच बीए१सी,ब्लड प्रेशर, ई सी ज़ी, निःशुल्क परामर्श , डॉ स्वाति भट्ट, डॉ प्रीती तिवारी डॉ नेहा उपाध्याय, डॉ कल्पना, डॉ हरिशंकर ने दिया. शिविर मे 25% गठिया रोगी, 20% शुगर एवं ब्लड प्रेशर, 15% त्वचा रोगी, 5% हृदय रोगी, 15 % पेट के रोगी, शेष सामान्य रोगी थे. काया कॉलेज के डायरेक्टर अशोक पाल ने कहा भविष्य मे भी जनहित मे ऐसे चिकित्सा शिविरो का आयोजन करते रहेंगे शिविर मे मनीषा ने शुगर जाँच, अंकिता जोशी, हिताक्षी, हेमा, सपना, उदित चौधरी, भावेश गिरी, ललित मोहन बिष्ट, चंचल पांडेय, रीना बिस्ट, प्रेमा भंडारी, नीता गोस्वामी, पलक बिष्ट, भुवन आर्य आदि ने सहयोग किया।