हल्द्वानी - पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने निगला जहर, पत्नी की जिद और मुकदमेबाज़ी से टूट चुका था युवक 

 | 

हल्द्वानी - लालकुआं क्षेत्र के रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान इकरार खान उर्फ गोपी के रूप में हुई है, जो वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर का निवासी था।

परिजनों ने बताया कि इकरार की शादी 15 नवंबर 2021 को बदायूं निवासी रुखसार से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद रुखसार अपने मायके चली गई और फिर कभी ससुराल नहीं लौटी। इसके बाद से लगातार ससुराल पक्ष पर पांच लाख रुपये और सोने के गहनों की मांग कर दबाव बनाया जा रहा था।

मामला महिला समाधान केंद्र तक भी पहुंचा, जहां कई बार समझौते की कोशिशें की गईं, लेकिन रुखसार हर बार पैसे और गहने लौटाने की जिद पर अड़ी रही। हाल ही में रुखसार ने इकरार और उसके पूरे परिवार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया था, जिसकी गुरुवार को कोर्ट में तारीख भी थी।

परिजनों के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे रुखसार से फोन पर बात होने के बाद इकरार ने जहर खा लिया। उस समय परिवार के बाकी सदस्य कोर्ट में तारीख के लिए बदायूं गए हुए थे। जहर खाने के बाद तड़पते हुए इकरार को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

मरने से पहले इकरार बार-बार यह बात कह रहा था कि वह रुखसार की प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठा रहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इकरार की मां नरगिस का कहना है कि उनका पूरा परिवार बीते दो वर्षों से मानसिक और कानूनी प्रताड़ना झेल रहा था। बेटे की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now