हल्द्वानी - कोहरे के कारण हाईवे पर तीन रोडवेज बसें आपस में भिड़ीं, हल्द्वानी और काठगोदाम से थी निकली, 16 यात्री घायल
 

 | 
हल्द्वानी - कोहरे के कारण हाईवे पर तीन रोडवेज बसें आपस में भिड़ीं, हल्द्वानी और काठगोदाम से थी निकली, 16 यात्री घायल

हल्द्वानी - दिल्ली और मेरठ के लिए रवाना हुई परिवहन निगम से जुड़ी तीन अनुबंधित बसें रविवार सुबह घने कोहरे के कारण हाईवे पर हादसे का शिकार हो गईं। अलग-अलग स्थानों पर हुए इन हादसों में कुल 16 यात्री घायल हो गए। हादसों के बाद यात्रियों को दूसरी बसों की व्यवस्था कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

परिवहन निगम के अनुसार हल्द्वानी डिपो की एक अनुबंधित बस रविवार सुबह करीब 6 बजे 40 यात्रियों को लेकर मेरठ के लिए रवाना हुई थी। वहीं काठगोदाम डिपो की दूसरी बस 25 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली थी। सुबह करीब 8:30 बजे मुरादाबाद के पास दलपतपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसे हटाने के लिए पुलिस द्वारा ट्रैफिक रोका गया था।

कोहरे के चलते हाईवे पर दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। इस चेन टक्कर में मेरठ और दिल्ली जा रही रोडवेज की अनुबंधित बसें भी चपेट में आ गईं।

एआरएम हल्द्वानी संजय पांडे ने बताया कि एक बस में एक यात्री को मामूली चोट आई है। वहीं काठगोदाम एआरएम गणेश पंत ने भी एक यात्री के घायल होने की पुष्टि की। इसके अलावा रुद्रपुर डिपो की एक अनुबंधित सीएनजी बस सुबह करीब 9:30 बजे गजरौला के पास सड़क पर गलत तरीके से खड़े ट्राले से टकरा गई, जिसमें चालक समेत 15 यात्री घायल हो गए। इस बस में कुल 27 यात्री सवार थे।

घटना की सूचना मिलते ही रुद्रपुर डिपो की यातायात अधीक्षक इंदिरा भट्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि शेष यात्रियों को वैकल्पिक बसों से आगे के लिए भेजा गया।

बताया गया कि दिल्ली जा रही दोनों बसें अनुबंधित सीएनजी बसें थीं, जिनकी बॉडी निगम की नियमित बसों की तुलना में कम मजबूत होती है। इसी कारण टक्कर में बसों को अधिक नुकसान पहुंचा। हादसे में एक सीएनजी बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इसी क्रम में काठगोदाम से दिल्ली जा रही एक वाल्वो बस भी गाजियाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक सहित 12 यात्री घायल हो गए।

WhatsApp Group Join Now