हल्द्वानी - फाटक पर शराब पीकर किया हंगामा, बनभूलपुरा पुलिस ने 4 हुड़दंगबाज़ों को दबोचा, SSP ने लिया संज्ञान

हल्द्वानी - बनभूलपुरा में रेलवे फाटक के पास शराब पीते हुए और झगड़ते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फाटक बंद होने के दौरान कुछ युवक नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा कर रहे हैं, जिससे इलाके में शांति भंग होने की स्थिति बन गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए वीडियो में नजर आ रहे चारों युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपी -
रोहित बिष्ट – निवासी नवाबी रोड
क्षितिज सिंह – निवासी नवाबी रोड
अमित – निवासी बिटोरिया
दिलशाद – निवासी बागजाला, गोलापार
पुलिस ने मौके पर मौजूद दो मोटरसाइकिलें (UK-04 AG 0164 व UK-04 AJ 6237) को भी सीज कर लिया। चारों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।
पुलिस की चेतावनी -
जनपद पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।