देहरादून - हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और खेल मंत्री रेखा आर्य के बीच तीखी बहस, राष्ट्रीय खेलों से जुड़ा है मामला 

 | 

Uttarakhand Budget - देहरादून और हल्द्वानी के स्टेडियम के नाम को लेकर उत्तराखंड विधानसभा में मंत्री रेखा आर्य और हल्द्वानी से विपक्ष (कांग्रेस) के विधायक सुमित हृदयेश के बीच तीखी बहस हुई। विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर आरोप लगाया कि निमंत्रण पत्र पर दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम को पूरा और सम्मानपूर्वक नहीं लिखा गया, बल्कि उन्हें संक्षिप्त रूप में लिखा गया है। उन्होंने इस पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा।

 

इस पर मंत्री रेखा आर्य ने जवाब दिया कि नाम लिखा गया है, लेकिन इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। इस बहस के बीच ही प्रश्नकाल समाप्त हो गया। यह घटना विधानसभा में सरकार और विपक्ष के बीच तनाव को दर्शाती है, जहां छोटे-छोटे मुद्दों पर भी बहस हो जाती है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रति सम्मान नहीं दिखा रही है, जबकि सरकार का कहना है कि नाम लिखा गया है। इस तरह के विवाद अक्सर विधानसभा में देखने को मिलते हैं, जहां दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक मतभेद सामने आते हैं।

WhatsApp Group Join Now