Crime News - रिश्तों को झकझोर देने वाली घटना, मां ने बेटी का शव लेने से किया इनकार, कॉलोनीवासियों ने निभाया अंतिम फर्ज
Uttarakhand Crime - रुद्रपुर की कौशल्या कॉलोनी में एक शिक्षिका की संदिग्ध हालात में आग से मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन इससे भी अधिक दर्दनाक दृश्य उस वक्त देखने को मिला जब पोस्टमार्टम हाउस में मां ने अपनी बेटी का शव देखने के बाद उसे लेने से साफ इनकार कर दिया।
बृहस्पतिवार सुबह जब मृतका सुषमा पंत (52 वर्ष) की मां पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं, तो कांपती आवाज़ में उन्होंने पुलिस से पूछा — "मेरी बेटी कितनी जली है? जब शव दिखाया गया, तो उनकी आंखें भर आईं। लेकिन कुछ पल बाद उन्होंने कहा — "हमारा रिश्ता कई साल पहले खत्म हो चुका है, मैं यह शव नहीं ले जा सकती।" इतना कहकर वे वहां से चली गईं।
कुछ देर के सन्नाटे के बाद कौशल्या कॉलोनी के लोग आगे आए और मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने सुषमा का अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी उठाई। शाम को कॉलोनीवासियों के कंधों पर सुषमा की अर्थी उठी और उन्हें मुखाग्नि दी गई।
सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि शिक्षिका के कमरे से एक मोबाइल फोन, पेन और डायरी बरामद हुई है। मोबाइल की जांच की जा रही है ताकि मौत से पहले की गतिविधियों का पता चल सके। सीओ ने बताया कि मां द्वारा शव लेने से इनकार करने के बाद शव कॉलोनी के लोगों को सौंपा गया, जिन्होंने पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा -
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षिका की मौत आग से झुलसने के बाद पेट फटने से हुई है। रिपोर्ट में गला दबाने या दम घुटने के कोई निशान नहीं मिले हैं। इससे पुलिस को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि घटना हत्या थी या आत्महत्या।
सुषमा पंत मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली थीं और पिछले कई वर्षों से कौशल्या फेस-2, किच्छा में रहती थीं। वह सिरोलीकलां प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं। पिछले 14–15 वर्षों से वह अजय मिश्रा नामक व्यक्ति के साथ रह रही थीं, जो आजमगढ़ का निवासी है और दक्ष चौराहे पर रेस्टोरेंट चलाता है। अजय शिक्षिका के साथ बतौर केयर टेकर रहता था।
पुलिस ने किया क्राइम सीन रिक्रिएट -
बुधवार को पुलिस ने अजय मिश्रा को घटनास्थल पर लेकर जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया। अजय ने पुलिस को बताया कि शिक्षिका मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। घटना के समय वह घर से बाहर था और मुख्य गेट पर ताला लगाकर गया था। लौटने पर उसने शिक्षिका को जली हालत में पाया और पुलिस को सूचना दी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला अभी संदिग्ध है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। मोबाइल डेटा और डायरी के आधार पर जल्द ही घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा।
