भवाली - कैंची धाम पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना, बाबा नीब करौरी का लिया आशीर्वाद, जानिए यहां आकर क्या बोले
भवाली - नैनीताल में स्थित बाबा नीम करौली का कैंची धाम दिन प्रतिदिन लोगों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. बाबा के दर पर पहुंचकर कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी अब तक बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं. क्रिकेटर विराट कोहली हो या फिर फिल्मी जगत से जुड़े सितारे बाबा नीम करौली के दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज मंगलवार सुबह 10 बजे भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना कैंची धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा नीम करौली के दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया.
At Neem Karoli Baba’s temple, reminded that true guidance and blessings remain eternal 🙏
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 5, 2024
.#uttrakhand , #kainchidham #neemkarolibaba pic.twitter.com/2N5CViOv07
कैंची धाम ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि अचानक सुरेश रैना महाराज के दर्शन के लिए सुबह सुबह कैंची धाम पहुंचे. उन्होंने मास्क पहना हुआ था जिस वजह से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए. मंदिर में आकर उन्होंने महाराज के दर्शन किए. जिसके बाद उन्होंने कैंची धाम के ऑफिस में जाकर भैय्यू दा से मुलाकात की और महाराज के बारे में जानकारी ली. भैय्यू दा ने उन्हें महाराज की तस्वीर और कैंची धाम का प्रसाद भेंट किया.
सुरेश रैना ने बताया कि उनकी कई सालों से बाबा के दर्शन करने की काफी इच्छा थी. आज बाबा ने उन्हें अपने धाम बुला लिया. जल्द वो अपने परिवार के साथ बाबा के दर्शन करने आएंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा और मन को शांति का अनुभव प्राप्त हुआ. उनकी और उनके परिवार की बाबा के प्रति काफी आस्था है.