देहरादून - आपातकालीन हालात पर सीएम धामी की कड़ी नजर, कई जिलों में रेड अलर्ट, अगले कुछ घंटे बेहद संवेदनशील

देहरादून/हल्द्वानी। प्रदेश में हो रही मूसलधार बारिश और उत्तरकाशी में बादल फटने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने कहा कि फंसे हुए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर भोजन, दवाइयां और जरूरी मदद पहुंचाई जाए। बंद सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी और संसाधनों को तत्काल मौके पर भेजा जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके और राहत कार्यों में बाधा न आए। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने और आम जनता को समय से अलर्ट एवं दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, "संकट की इस घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है, लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

अगले तीन घंटे संवेदनशील, मौसम विभाग का अलर्ट जारी -
इधर, बीते 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
29 जून 2025 को अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत तेज बारिश, आकाशीय बिजली और तेज़ हवाओं का खतरा जताया गया है। विशेषकर मुक्तेश्वर, रामनगर, काशीपुर, रानीखेत, किच्छा और आसपास के इलाकों में लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा न करें।