हल्द्वानी - शहर में 21 जुलाई से शुरू होने वाली सिटी बस सेवा टली, जानिये क्या रही वजह टल गया फैसला 

 | 
हल्द्वानी - शहर में 21 जुलाई से शुरू होने वाली सिटी बस सेवा टली, जानिये क्या रही वजह टल गया फैसला 

हल्द्वानी - शहर व आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित सिटी बस सेवा फिलहाल शुरू नहीं हो सकेगी। सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण हल्द्वानी द्वारा 21 जुलाई 2025 से इस सेवा के संचालन की योजना थी, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की प्रक्रिया के कारण इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र यह निर्णय लिया है। आयोग द्वारा 16 जुलाई को जारी पत्र के अनुसार सिटी बस सेवा का संचालन केवल शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित रखने की अनुमति दी गई थी, लेकिन प्रस्तावित सभी छह रूटों का कुछ न कुछ हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में भी आता है। ऐसे में परिवहन विभाग ने फिलहाल पूरी सेवा को स्थगित कर दिया है।

गौरतलब है कि हल्द्वानी नगर और उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों के छह मार्गों पर यह सिटी बस सेवा मंजिली वाहनों के रूप में शुरू की जानी थी। सेवा के तहत हर मार्ग पर प्रारंभिक बिंदु से अंतिम बिंदु तक बसें संचालित की जानी थीं। अब सिटी बस सेवा संचालन की नई तिथि की घोषणा आगामी समय में दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से की जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now