हल्द्वानी - बरेली रोड़ में हुए भीषण सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, वीडियो में देखिये कैसे हुआ हादसा

हल्द्वानी - बरेली रोड में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कल देर रात बरेली रोड स्थित तीनपानी के पास हुई। एक अज्ञात वाहन से टकराने के बाद स्विफ्ट कार में सवार तीन व्यक्ति फंस गए। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद ट्रक अलग ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

हल्द्वानी - बरेली रोड़ में हुए भीषण सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, वीडियो में देखिये कैसे हुआ हादसा pic.twitter.com/9vfmDtyOmX
— News Today Network (@newstodaynetwo1) February 18, 2025
जानकारी के मुताबिक कल रात लगभग 02.40 बजे चौकी मण्डी में एक ट्रक चालक ने सूचना दी कि बरेली रोड तीनपानी मण्डी हल्द्वानी के पास एक स्वीफ्ट कार जिसका नम्बर UK02A-9035 का किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई है, जिसमें कुछ व्यक्ति फसे है। उक्त सूचना पर रात्रिधिकारी व पीसी-1 व चौकी मण्डी पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे तो कार में तीन व्यक्ति फसे थे। मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कटर के माध्यम से वाहन को काटकर तीनों व्यक्तियों को बाहर निकाला।

बाहर निकालकर उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने संजीव कुमार चौबे (पुत्र पूरन चन्द्र, निवासी छतीउडेरा, बागेश्वर) और गौरव जोशी (पुत्र भुवन चन्द्र जोशी, निवासी विलौना, बागेश्वर) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हिमांशु कुमार (पुत्र कुन्दन प्रसाद, निवासी विलौना सेरा, बागेश्वर) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।