नैनीताल - बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सरोवर नगरी पहुंची, क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने अफेयर पर क्या बोलीं 

 | 
नैनीताल - बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सरोवर नगरी पहुंची, क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने अफेयर पर क्या बोलीं 

नैनीताल। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी व्यस्त दिनचर्या से वक्त निकालकर सरोवर नगरी नैनीताल के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रही हैं। उर्वशी यहां अपने परिवार के साथ कुछ पल शांति और सुकून से बिताने पहुंची हैं। नैनी झील की नौकायन करते हुए उन्होंने पहाड़ों की ठंडक और झील की लहरों का आनंद लिया। जैसे ही फैंस को उनके शहर में आने की खबर मिली, नौकायन के दौरान झील किनारे लोगों की भीड़ जुट गई। कई प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने का मौका भी पाया।

 

उर्वशी ने बताया कि वह इस बार नैनीताल में शूटिंग के सिलसिले में आई हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा — “मेरा बचपन नैनीताल में बीता है, यहां आकर पुराने दिनों की यादें फिर ताज़ा हो गईं।” इससे पहले अभिनेत्री ने बाबा जागेश्वर धाम, चितई मंदिर (अल्मोड़ा) और नीम करोली महाराज मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने बताया कि इन धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जिससे उन्हें आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ।

 

नैनीताल पहुंचने के बाद उर्वशी ने भोटिया मार्केट में शॉपिंग की, वहां के फेमस मोमोज का स्वाद लिया और बाल मिठाई व सिंगोरी जैसी पारंपरिक पहाड़ी मिठाइयों का भी आनंद उठाया। वहीं जब उनसे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने कथित अफेयर पर सवाल पूछा गया, तो उर्वशी ने मुस्कुराकर बिना जवाब दिए चुप्पी साध ली।

WhatsApp Group Join Now