हल्द्वानी में तैनात सेना के जवान का डैम से बरामद हुआ शव, आर्मी सप्लाई कोर ASC में तैनात थे हिमांशु

बाजपुर/हल्द्वानी - उधम सिंह नगर जिले की गूलरभोज डैम में डूबे भारतीय सेना के जवान हिमांशु मिश्रा का शव आज सुबह एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया। जवान की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना 22 जून की है जब पुलिस को सूचना मिली कि बाजपुर क्षेत्र के गूलरभोज नदी में एक युवक डूब गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा और नदी का तेज बहाव रेस्क्यू में बाधा बना। रात में रेस्क्यू रोकना पड़ा।

आज सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जहां जवान का शव बरामद कर लिया गया। पहचान बेंगलुरु निवासी हिमांशु मिश्रा के रूप में हुई, जो भारतीय सेना की आर्मी सप्लाई कोर (ASC) में तैनात थे और हाल ही में हल्द्वानी स्थानांतरित हुए थे। एसडीआरएफ के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी, "22 जून को नदी में डूबने की सूचना मिली थी, जिसका शव आज बरामद कर जिला पुलिस को सौंपा गया है।"

बरसात में नदी-नालों से दूर रहें - प्रशासन
उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है और नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन की अपील है कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज न करे। नदी में नहाना, तैराकी या राफ्टिंग जैसे एडवेंचर इन दिनों जानलेवा साबित हो सकते हैं।