हल्द्वानी - गौलापार के इस इलाके में जंगल से मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
हल्द्वानी - गौलापार क्षेत्र के जगतपुर गांव के समीप जंगल में एक शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जानकारी के अनुसार एक मजदूर ने जंगल में शव पड़े होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली। जंगल के भीतर मिला शव कुछ समय पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि शव को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया हो सकता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
