हल्द्वानी - हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए बीजेपी के कौस्तुभानंद जोशी ने बांटे तिरंगे, कहा नहीं भुलाया जा सकता स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान
 

 | 

हल्द्वानी - आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अभिनव भारत संस्था द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में आज हल्द्वानी के नैनीताल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पार्क में सायं 4:30 बजे घर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा वितरण किया गया साथ ही शहीद स्मारक पर 78 दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही वहां मौजूद लोगों ने आजादी के गीत गाकर कुर्बानियों को याद किया। 


भाजपा के प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवाहन पर हम हर- घर तिरंगे पहुंचाने का काम कर रहे हैं, साथ ही जोशी ने शहीद पार्क में स्वछता अभियान भी चलाया, उन्होंने कहा स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में खुले में सांस ले पा रहे हैं. उनका बलिदान नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने शहर के सभी सामाजिक संगठनों के लोगों से इस अभियान में बढ़ -चढ़कर सहभागिता करने की अपील की है. आज इसी क्रम में अभिनव भारत संस्था ने शहीद पार्क में स्वछता अभियान चलाया, 500 झंडे बाटे और 78 दिये जलाकर, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर याद किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पाल भी मौजूद रहे. 

WhatsApp Group Join Now