हल्द्वानी - शहर में बाइक चोर फिर सक्रिय, घरों के बाहर खड़ी मोटर साइकिलें उड़ाई, पुलिस के पास पहुंचे पीड़ित 

 | 
हल्द्वानी - शहर में बाइक चोर फिर सक्रिय, घरों के बाहर खड़ी मोटर साइकिलें उड़ाई, पुलिस के पास पहुंचे पीड़ित 

हल्द्वानी। शहर में एक बार फिर बाइक चोर सक्रिय नजर आ रहे हैं। बीते दिनों हल्द्वानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों में दहशत और आक्रोश है। दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पहला मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड गली नंबर-4 का है। यहां निवासी करनजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बाइक रात करीब साढ़े 10 बजे घर के बाहर खड़ी की थी। महज आधे घंटे के भीतर, रात करीब 11:05 बजे, अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गया। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। करनजीत सिंह ने बाइक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

दूसरा मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है। आजाद नगर लाइन नंबर-8 निवासी मोहम्मद रेहान ने बताया कि उन्होंने एक जनवरी की शाम करीब छह बजे अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह जब बाहर देखा तो बाइक वहां से गायब थी। पीड़ित ने अपने स्तर पर भी बाइक की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

दोनों मामलों में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस टीमों को चोरों की तलाश में लगाया गया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now