भीमताल - पहले होटल में जमकर खाना खाया, बिल पे करने की बारी आयी तो हो गए रफूचक्कर, हल्द्वानी में पुलिस ने दबोचा 

 | 

भीमताल/हल्द्वानी - नए साल पर नैनीताल घूमने आये हरियाणा के चार युवक की करतूतों से आप भी शर्मिंदा हो उठेंगे, यह युवक भीमताल के एक होटल में खाना खाने के बाद बिना भुगतान किए रफूचक्कर हो गए। शिकायत पर पुलिस ने हल्द्वानी में उन्हें पकड़ लिया। होटल मालिक की शिकायत के बाद स्कार्पियो गाड़ी से आते चारों युवकों को हल्द्वानी में पुलिस ने बुधवार रात पकड़ा।

 

पुलिस को केवल उनकी गाड़ी के नंबर का अंदाज था। सूत्रों के मुताबिक रामपुर रोड़ पर पकड़ने के बाद पुलिस चारों लोगों को टीपीनगर चौकी ले गई। वहां होटल मालिक को ऑनलाइन तीन हजार रुपये का भुगतान कराया गया। इसके बाद चारों को छोड़ दिया गया। हालांकि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। 


इस प्रकार की घटनाएं नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी की कमी को दर्शाती हैं। पुलिस और होटल मालिक ने समझदारी से काम लेकर विवाद को सुलझा लिया, लेकिन ऐसे मामलों में सख्ती बरतनी चाहिए ताकि अन्य लोग इस प्रकार की हरकतें करने से बचें।

WhatsApp Group Join Now