भीमताल - पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी से खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, अतिक्रमण का है मामला 
 

 | 

भीमताल - पूर्व विधायक भीमताल और कांग्रेस नेता दान सिंह भंडारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है, विगत दिनों नैनीताल उच्च न्यायालय द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का निर्णय दिया गया था जिसमें सड़क के किनारे बसे व्यापारी किसान मकान और दुकान एवं सभी तरह के सरकारी भूमि व वनभूमि में निवास कर रहे लोगों के खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश था।

पूर्व विधायक भंडारी ने बताया उस आदेश के खिलाफ दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया जिसमें अधिवक्ताओं के द्वारा उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश का अवलोकन किया तत्पश्चात अधिवक्ताओं के द्वारा बताया गया कि माननीय हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ हम पीड़ितों के पक्ष में जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका दायर कर दी गई है।


याचिका स्वीकार होते ही अगली तारीख मिलेगी, भंडारी ने कहा की रानी बाग से भीमताल, पदमपुरी, धानाचुली, भटेलिया, मुक्तेश्वर, रामगढ़, नथवाखान, भुजिया घाट,  जूली कोट, गेठिया, ओखलकांडा, पहाड़पानी, भिडापानी, पतलोट, गरमपानी, खैरना, खनस्यु, नरतोला, सहित भीमताल विधानसभा के पीड़ितों को न्याय मिल सके। दिल्ली में अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, राकेश बृजवासी, मदन नौलियां,शिवराज बिष्ट, प्रताप रैकवाल आदि लोग गये हैं। इस केस की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुकेश वर्मा एवं नरेंद्र कालरा और उनकी टीम कर रही है।