देहरादून - बंशीधर तिवारी बने मुख्यमंत्री के अपर सचिव, DG सूचना के साथ अब सीएम कार्यालय की अहम जिम्मेदारी
 

 | 

देहरादून - उत्तराखंड शासन से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपर सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। बंशीधर तिवारी वर्तमान में सूचना विभाग के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा वे देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अब उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय की अहम भूमिका सौंप दी गई है, जिससे उनका प्रशासनिक कद और प्रभाव दोनों बढ़ गया है।

सरकार के इस कदम को प्रशासनिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि सीएम कार्यालय में कार्यरत अपर सचिव की भूमिका नीतिगत फैसलों और क्रियान्वयन की दिशा तय करने में अहम होती है। बंशीधर तिवारी लंबे समय से प्रशासनिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और उनके पास सूचनाओं के प्रबंधन और विकास प्राधिकरणों के संचालन का व्यापक अनुभव है। शासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बंशीधर तिवारी की नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय के कामकाज को और अधिक प्रभावशाली और सूचना-संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से की गई है।

WhatsApp Group Join Now