कालाढूंगी - भाजपा नेता पर हथियार लैस बदमाशों ने पहले की फायरिंग, फिर टैक्टर से रौंद डाला टीनशेड, पीड़ित ने दी तहरीर

 | 

कालाढूंगी - बीते 14 फ़रवरी को हथियार लैस बदमाशों ने खेत में सिंचाई कर रहे दो लोगों पर पहले जमकर फायरिंग की उसके बाद उनके ही खड़े टैक्टर से खेत में बने टीनशेड को रौंद डाला। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उक्त लोगों द्वारा पहले जमकर फायरिंग की गई उसके बाद खेत में स्थित टीन शेड की दीवार की टीन तोड़कर अंदर घुसे व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तक निकाल कर ले गए। यह पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद का बताया जा रहा है।  पूरा मामला कालाढूंगी थाने के अंतर्गत ग्राम बंदर जुड़ा का है, भाजपा के OBC मोर्चा के उपाध्यक्ष कृपाल सिंह पुत्र वीर सिंह ने कालाढूंगी थाने में तहरीर दी है, उन्होंने बताया की वह अपने साथी जसपाल सिंह के साथ शुक्रवार रात करीब 11 बजे कनकपुर स्थित अपने खेतों में सिंचाई कर रहे थे। यहां उनकी सात बीघा जमीन है जिसमें से कुछ जमीन पर विवाद है, उन्होंने बताया यह जमीन आत्मा सिंह से ली है, उनके परिवार का कोई भी सदस्य इसमें आपत्ति नहीं लगा रहा है। बल्कि अन्य लोग इस जमीन को कब्जाने की फ़िराक में हैं 


जानकारी के मुताबिक आरोप है कि शुक्रवार रात कार संख्या UK19 1129 गौरव सेखों उर्फ काका सेखों के साथ ही तीन अन्य बाइकों पर सवार 10 से 12 बदमाश हथियारों से लैस थे जिन्होंने खेत में सिंचाई कर रहे दोनों पर जमकर फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद दोनों ने भागकर जान बचाई है। इतना ही नहीं उसके पश्चात टीन शेड के सामने खड़े कृपाल सिंह के ट्रैक्टर को स्टार्ट कर उसमें लगे बैक कराहा से पूरे टीन शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया, टीन शेड के अंदर इनवर्टर, बैटरी, चारपाई, बिस्तर, एलसीडी सहित सभी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया साथ ही दोबारा यहां पर निर्माण करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। 


वहीं दबंग, कृपाल सिंह का ट्रैक्टर भी साथ ले गए ट्रैक्टर कनकपुर के जंगलों में पेड़ पर टकराकर क्षतिग्रस्त कर भाग गए, पुलिस को दिए तहरीर में कृपाल सिंह ने बताया की यह जमीन उनकी है उसके बाद भी दाखिल खारिज में आपत्तिकर्ता उमेश कुमार, गौरव सिंह उर्फ (काका सेखों) दयाल सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह और हरमिंदर सिंह शामिल हैं पहले भी प्रार्थी के खेत पर की गई तारवाड को इनके द्वारा तोड़ा गया था। पहले भी इसी गाड़ी संख्या यूके19 1129 से सवार होकर आए थे जिसकी तहरीर कृपाल सिंह के भाई करन सिंह द्वारा कालाढूंगी थाने में दी थी, दूसरी बार यह घटना होने पर कृपाल सिंह की जान को और उसके परिवार को और खतरा बढ़ गया है।

थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी ने बताया की मामले में तहरीर मिली है, और जांच बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज को सौंपी गई है, SO ने बताया की जाँच के बाद ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।  

WhatsApp Group Join Now