हल्द्वानी - बरेली से इस समय आर्मी हैलीपैड पहुंचेंगे अमित शाह, तिकोनिया से नरीमन चौराहे तक होगा रोड़ शो, जानिए समय 

 | 

हल्द्वानी - केन्द्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार 14 फरवरी को हल्द्वानी में राष्ट्र्रीय खेलों के समापन में पहुंच रहे हैं शाह आज अपराह्न 3ः10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3ः40 बजे आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे। तिकोनिया से नरीमन चौराहे तक अमित शाह का रोड़ शो होगा इस सड़कों के दोनों ओर लोग खड़े होकर कुमाऊं की संस्कृति में गृह मंत्री का भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। 


जहां से गृहमंत्री शाह कार द्वारा प्रस्थान कर 4 बजे अन्तर्राष्टीय स्पोर्टस काम्लेक्स गौलापार पहुचकर 38वें राष्टीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। अमित शाह 5ः25 बजे गौलापार हैलीपैड से बरेली एयरपोर्ट को रवाना होेंगे। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान ने दी है।

WhatsApp Group Join Now