अल्मोड़ा - अब जागेश्वर धाम में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वालों पर लगेगा प्रतिबंध, मंदिर कमेटी ने लिया बड़ा फैसला 

 | 

अल्मोड़ा - उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पावन शिव के जागेश्वर धाम में अब अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वालों की एंट्री पर प्रतिबंध लगेगा। बाकायदा अमर्यादित वस्त्र पहनने वालों के लिए मंदिर समिति धोती उपलब्ध कराएगी। यह बात मंगलवार को प्रशासन, मंदिर समिति और पुजारियों के बीच हुई बैठक में तय हुई। हालांकि अंतिम निर्णय मंदिर समिति अध्यक्ष और डीएम आलोक कुमार पांडेय लेंगे। एसडीएम जैंती-भनोली एनएस नगन्याल, कार्यवाहक प्रबंधक जागेश्वर मंदिर समिति बरखा जलाल, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट की अगुवाई में हुई बैठक में तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 


बैठक में मौजूद पुजारियों ने कहा कि जागेश्वर धाम में कई श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर आ रहे हैं। इससे इस धाम की छवि पर असर पड़ रहा है। कई श्रद्धालु ऐसे कपड़े पहनकर भी मंदिर में पहुंच रहे हैं, जिससे अन्य लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। बैठक में तय किया गया कि अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर समिति मंदिर में प्रवेश से पूर्व पूजा के लिए न्यूनतम शुल्क लेकर एक धोती उपलब्ध कराएगी। 


ऐसे श्रद्धालु चाहे तो बाहर दुकानों से भी धोती या मर्यादित वस्त्र खरीद सकते हैं। इसके लिए मंदिर में सूचना भी चस्पा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में पूजा शुल्क बढ़ोतरी और पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर भी चर्चा की गई। सभी प्रस्तावों को समिति अध्यक्ष और डीएम आलोक कुमार पांडे को भेजा जाएगा। डीएम के अनुमोदन के बाद ही व्यवस्था लागू की जाएगी।
 

WhatsApp Group Join Now