अल्मोड़ा - पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द कुंजवाल की पुत्रवधु सुनीता कुंजवाल खांकर तल्ला सालम से चुनावी मैदान में, इन वायदों को लेकर हैं पक्की 

 | 

अल्मोड़ा - प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का शोर चरम पर है, ऐसे में उम्मीदवारों ने भी चुनाव -प्रचार तेज कर दिया है, जिला पंचायत क्षेत्र 38 - खांकर तल्ला सालम, अल्मोड़ा से सुनीता कुंजवाल ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए ताल ठोक दी है। सुनीता विवाह से पूर्व एक कृषक परिवार से ताल्लुक रखती थी, और वह उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की पुत्रवधु हैं। इस प्रकार कुंजवाल परिवार की दूसरी पीढ़ी अब सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर रही है।

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल की लोकप्रियता और उनके राजनीतिक अनुभव का फायदा सुनीता कुंजवाल को पंचायत चुनाव में मिल सकता है। गौरतलब है कि वर्ष 2012 में इसी जिला पंचायत क्षेत्र से गोविन्द कुंजवाल के बड़े भाई के बेटे दिनेश कुंजवाल जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।


जिला पंचायत क्षेत्र के लिए बताई अपनी प्राथमिकताएँ - 
अपनी प्राथमिकताओं की बात करते हुए सुनीता कुंजवाल ने बताया कि उनका मुख्य मुद्दा लंबे समय से बंद पड़े कुमाऊं के एकमात्र वानिकी प्रशिक्षण केंद्र को दोबारा शुरू करवाना है। उन्होंने कहा, "यह संस्थान कभी इस क्षेत्र की आर्थिकी और पर्यटन को गति देने वाला केंद्र था। यहाँ प्रतिवर्ष 100 से 150 लोग प्रशिक्षण के लिए आते थे। इसे पुनः शुरू कराना मेरी प्राथमिकता होगी।"

इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के डिग्री कॉलेज जैंती में बंद कर दिए गए विज्ञान संकाय को पुनः प्रारंभ कराने की बात कही। वहीं राजकीय पॉलिटेक्निक जैंती में भी हटाए गए ट्रेड को वह पुनः शुरू करवाएंगी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार को लेकर उन्होंने कहा कि "अस्पतालों में एक्सरे मशीनें तो हैं, लेकिन तकनीशियन की भारी कमी है। इस ओर तत्काल ध्यान दिया जाएगा।"

सड़क व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कें जर्जर हैं, जिनकी मरम्मत और नए निर्माण कार्य प्रमुखता से कराए जाएंगे। इसके अलावा जैंती तहसील को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने कहा, "तहसील में तहसीलदार का नियमित रूप से न बैठना लोगों की समस्याओं को और बढ़ा देता है। इस व्यवस्था को दुरुस्त करना जरूरी है।"

अध्यक्ष पद की दावेदारी पर बोलीं सुनीता - 
जब उनसे जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर सवाल पूछा गया तो सुनीता कुंजवाल ने कहा, "सरकार को चुनाव कराने से पूर्व जिला पंचायत सीटों का आरक्षण जल्द से जल्द तय करना चाहिए, ताकि उम्मीदवार समय रहते अपनी तैयारी कर सकें।" उन्होंने कहा अगर सीट उनके हक़ में आती है तो वह जरूर दावेदारी करेंगीं। गौरतलब है की सुनीता कुंजवाल के मैदान में उतरने से खांकर तल्ला सालम क्षेत्र में चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है और सभी की निगाहें अब इस सीट पर टिक गई हैं।

 

 

Tags : सुनीता कुंजवाल जिला पंचायत उम्मीदवार 2025, गोविन्द सिंह कुंजवाल की बहू राजनीति में, खांकर तल्ला सालम जिला पंचायत चुनाव, वानिकी प्रशिक्षण केंद्र अल्मोड़ा मुद्दा, अल्मोड़ा पंचायत चुनाव में कुंजवाल परिवार, Sunita Kunjwal District Panchayat Candidate, Govind Singh Kunjwal family in politics, Khankar Talla Salam Panchayat elections, Political entry of Kunjwal family’s new generation, Almora 2025 Panchayat Elections News, Uttarakhand Panchayat Election 2025, Almora News., Almora Politics. 

WhatsApp Group Join Now
News Hub