हल्द्वानी - बरेली रोड़ में यहां चली प्रशासन की जेसीबी, अवैध रूप से फ़ैल रहे अतिक्रमण को किया तहस- नहस
Dec 17, 2024, 17:26 IST
|
हल्द्वानी - शहर के बरेली रोड़ स्थित गांधी चौराहे के पास जिला प्रशासन ने फुटपाथ पर फैल रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया इस दौरान व्यापारियों ने समय मांगा लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने सीधा इनकार करते हुए नगर निगम की जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई के नेतृत्व में नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर बरेली रोड गांधी चौराहे के पास पहुंची।
जहां सड़क पर और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानों के अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दुकान स्वामियों को पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिए अवगत कराया गया था लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आज में फर्स्ट कर दिया गया है। यह कदम फुटपाथ और सड़कों को अवैध कब्जों से मुक्त करने और जनता के लिए मार्ग सुगम बनाने के उद्देश्य से उठाया गया।
WhatsApp Group
Join Now