हल्द्वानी - मुक्तेश्वर में फेरी लगाने गए युवक से युवकों ने की मारपीट, बनभूलपुरा थाने में दर्ज हुई जीरो एफआईआर

हल्द्वानी - बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी कार में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी तक दी।

पीड़ित वसीम ने बताया कि वह 17 जुलाई को मुक्तेश्वर क्षेत्र के धानाचुली इलाके में अपनी कार से कपड़े और तिरपाल की फेरी करने गया था। उसके पास पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र और सभी वैध कागजात मौजूद थे। वसीम का आरोप है कि कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ते में उसकी गाड़ी को रोका, उसके साथ अभद्रता की और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।

गला रेतने की कोशिश और कागजात फाड़े -
वसीम ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हमलावरों ने उसका गला काटने की भी कोशिश की। यही नहीं, उसके सारे कागजात फाड़ दिए गए और कार में जमकर तोड़फोड़ की गई। किसी तरह अपनी जान बचाकर वसीम वापस हल्द्वानी लौटा और बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी।
जीरो एफआईआर दर्ज, केस मुक्तेश्वर थाने को भेजा गया -
बनभूलपुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर मुकदमा मुक्तेश्वर थाने को ट्रांसफर कर दिया है।
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुक्तेश्वर थाना पुलिस अब इस मामले की तह तक जाएगी।