हल्द्वानी - गौला बाईपास रोड पर टूरिस्ट बस और डंपर की भीषण टक्कर, डंपर चालक घायल, ऐसे हो गया हादसा 

 | 
हल्द्वानी - गौला बाईपास रोड पर टूरिस्ट बस और डंपर की भीषण टक्कर, डंपर चालक घायल, ऐसे हो गया हादसा 

हल्द्वानी- गौला बाईपास रोड पर आवला चौकी के समीप रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गौला नदी खनन गेट के सामने टूरिस्ट बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में डंपर चालक के घायल होने की सूचना है, जबकि बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 10:30 बजे टूरिस्ट बस संख्या एआर 20 डी 3009 गौलापार स्थित बस पार्किंग से दिल्ली की ओर जा रही थी। बस में लगभग दस यात्री सवार थे। इसी दौरान आवला चौकी गेट के सामने डंपर संख्या यूके 04 सीबी 2596 गौला नदी खनन गेट के भीतर जाने के लिए अचानक मुड़ा, जिससे बस और डंपर आमने-सामने टकरा गए।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली बनभूलपुरा क्षेत्र से कांस्टेबल मोहम्मद यासीन और कांस्टेबल लक्ष्मण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू कराया और घायल डंपर चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सौभाग्य से बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।





 

WhatsApp Group Join Now