भीमताल - धारी क्षेत्र में वन्यजीव के हमले से दहशत, एक तेंदुआ पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया
भीमताल - नैनीताल जिले के धारी विकासखंड अंतर्गत कुलोरी गांव के खुटियाखाल क्षेत्र में एक महिला को मारने वाले तेंदुए की घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद से क्षेत्र में लोगों की आवाजाही सीमित हो गई है और ग्रामीण भय के साये में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार गश्त जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में अतिरिक्त पिंजरे लगाए रखने के भी आदेश दिए गए, ताकि किसी अन्य तेंदुए की मौजूदगी होने पर उसे भी पकड़ा जा सके।
बुधवार को वन विभाग की टीम ने इलाके में अभियान चलाते हुए एक तेंदुए को पकड़ लिया। पकड़े गए तेंदुए को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। वन विभाग द्वारा तेंदुए के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पकड़ा गया तेंदुआ ही महिला पर हमला करने वाला आदमखोर है या नहीं।
एसडीओ ममता चंद ने बताया कि फिलहाल एक तेंदुए को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है और क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।
