हल्द्वानी - चंडीगढ़ का किराया 1753 रुपये वसूलने पर साढ़े 17 हजार का कटा चालान, इस प्रदेश की थी बस
हल्द्वानी - हल्द्वानी से चंडीगढ़ का किराया तय दर से अधिक वसूलना एक प्राइवेट बस संचालक को भारी पड़ गया। परिवहन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बस संचालक का 17,500 रुपये का चालान काटा।
मंगलवार शाम रामपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर में विभागीय टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश नंबर की लग्जरी बस में चंडीगढ़ और लुधियाना के यात्रियों को बैठाया जा रहा था। यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि एक यात्री से स्लीपर सीट का 1753 रुपये किराया लिया गया है, जबकि चंडीगढ़ तक का निर्धारित किराया करीब 1200 रुपये है।
जानकारी के अनुसार, इसी बस का चालान पिछले महीने भी किया गया था। टीम ने मौके पर ही 17,500 रुपये का चालान काटते हुए बस संचालक को चेतावनी दी। इसके अलावा, दिल्ली जा रही एक अन्य प्राइवेट बस डग्गामारी (गैरकानूनी यात्री परिवहन) करते हुए पकड़ी गई। टीम ने इस बस का कोर्ट चालान किया। अभियान में एआरटीओ जितेंद्र सांगवान, एआरएम हल्द्वानी डिपो संजय पांडे और काठगोदाम डिपो एआरएम गणेश पंत शामिल रहे।
