उत्तराखंड - अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, कुछ यात्रियों की मौत की सूचना, कई घायल
अल्मोड़ा - उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सल्ट के भिकियासैंण क्षेत्र में भिकियासैंण–विनायक मार्ग पर पहाड़ से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना में कुछ यात्रियों की मौत की सूचना है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीमों द्वारा खाई में फंसे घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से मृतकों और घायलों की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
हादसे को लेकर अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि बचाव दल मौके पर भेज दिए गए हैं और राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की मौत की सूचना मिली है, हालांकि स्थिति स्पष्ट होने पर ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
