हल्द्वानी - वनकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पत्नी से यह बात कहकर घर से निकले थे मोहन 
 

 | 

हल्द्वानी-  गौला रेंज के अंतर्गत फायर वाचर के पद पर कार्यरत 43 वर्षीय वनकर्मी मोहन सिंह संभल की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से शव लटका मिला, उक्त घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौला रेंज में फायरवॉचर और बीट वाचर समेत तमाम कार्य करने वाले संविदा वनकर्मी मोहन सिंह संभल उम्र 43 वर्ष जो कि जू परिसर में निवास करता था।  


बीते सोमवार शाम घर में पत्नी से कद्दू की सब्जी बनाने को कह कर गया था, जो कि देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में मोहन सिंह संभल का शव पेड़ की मोटी टहनी से लटकता हुआ मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है, अचानक हुई घटना से वन कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त है।

WhatsApp Group Join Now