Kumaon News - विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अब इस भ्रष्ट जिला आबकारी अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Kumaon News - कुमाऊं से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक और रिश्वतखोर अधिकारी को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ऊधमसिंहनगर जिले में आबकारी अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस सूत्रों के अनुसार आज मंगलवार दो जुलाई की दोपहर रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
भ्रष्टाचार पर विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिभार का परमिट जारी करने के एवज में 70 हजार रुपये रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस आरोपी के दफ्तर और घर में छापेमारी कर जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है. इधर, बताया गया कि यह भ्रष्ट आबकारी अधिकारी के काशीपुर स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है. बीते दिनों राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे को 75 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. सरकार द्वारा अब बड़े अधिकारियों पर एक्शन से विभागों में हड़कंप मचा हुआ है.
Tags - Corruption In Uttarakhand, Corruption Free Uttarakhand, उत्तराखंड में भ्रष्टाचार, उत्तराखंड में कितने रिश्वतखोरों पर कितनी कार्यवाहियां हुई हैं?, Vigilance Uttarakhand tekan Action 2023 - 24, Vigilance Team Caught District Excise Officer Udhamsinghnagar Ashok Kumar Mishra, जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंहनगर अशोक कुमार मिश्रा रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, District Excise Officer Udhamsinghnagar Ashok Kumar Mishra arrested by Vigilance for taking bribe.