Kumaon News - रात में 2.30 बजे प्रेमी से बात कर रही थी किशोरी, मां छीनकर ले गई मोबाइल, सुबह फंदे पर लटकी मिली बेटी 

 | 

Kumaon News - एक किशोरी आधी रात में अपने प्रेमी से छिपछिप कर बातें कर रही थी, जब मां को पता चला तो माँ रात के ढाई बजे मोबाइल छीनकर ले गई. पूरा मामला उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली के लालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली किशोरी का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक परिवार वालों को लग गई। प्रेमी से मध्य रात्रि घर वालों से छिप कर बात कर रही किशोरी को जब मां ने देख लिया तो उसका मोबाइल छीन लिया। मां के कमरे से बाहर जाने पर किशोरी ने कमरा बंद कर लिया और चादर का फंदा बना कर झूल गई। 

 

मां के द्वारा मोबाइल फोन छीन लेना बेटी को नागवार गुजरा और पीछे से उसने कमरा बंद कर लिया। उसके कुछ देर बाद जब वह चाय बनाने के लिए नीचे चली गई। जब मां चाय बना कर वापस उपर आई तो कमरा बंद देख कर उसकी जान सूख गई। घर में मां बेटी अकेले ही होने के कारण वह कमरे का दरवाजा नहीं खोल पाई। जिस पर उसने अपनी बहन को फोन किया तो वह अपने बेटे के साथ वहां आ गई। जब बेटे ने कमरे का कुंडा तोड़ा तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था।

 

किशोरी अंदर चादर के फंदे पर लटकी हुई थी। उसे आनन फानन में उन्होंने नीचे उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा, लालपुर चौकी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी शनिवार रात को ढाई बजे फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस पर मां ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद मां नीचे कमरे में आ गई और किशोरी ने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया।
पुलिस ने रविवार सुबह ही शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया था। जहां शव के पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। किशोरी के आत्मघाती कदम से स्वजन में कोहराम मच गया है।
 

WhatsApp Group Join Now