Kumaon News - खेत में धान की रोपाई लगा रहे थे भाई - बहन, आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत, गांव में छाया मातम
Jun 24, 2024, 12:58 IST
|

Kumaon News - उत्तराखंड में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाई - बहिनों को मौत हो गई. उधम सिंह नगर जिले में खटीमा के सैजना गांव में सोमवार सुबह खेत में आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई लगा रहे भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सैजना निवासी सुमित राणा (19) और उसकी बहन सुहावनी राणा (24) सुबह करीब 10:00 बजे अपने खेत में धान की रोपाई लग रहे थे। साथ में उनकी माता संक्रांति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह भी रोपाई लगा रहे थे.

तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि परिजनों को दैवीय आपदा और कृषि मंडी समिति से मुआवजा दिया जाएगा.

WhatsApp Group
Join Now