Kumaon News - हल्द्वानी रोड़ पर हुआ सड़क हादसा, 32 श्रमिकों से भरी पिकअप सड़क पर पलटी, कई घायल 

 | 

Kumaon News - हल्द्वानी रोड पर मटकोटा मोड़ में इंटर सिटी निजी बस ने श्रमिकों से लदी पिकअप पर टक्कर मार दी। हादसे में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पिकअप सवार श्रमिकों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद पांच महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।


सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एएसपी निहारिका तोमर भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार हादसे के समय वाहन में 32 श्रमिक सवार थे। सभी मजदूरी करने दिनेशपुर से पंतनगर जा रहे थे। एएसपी ने बताया कि घटना के समय वाहन में 25 से 30 लोग सवार थे, जो नियमों के खिलाफ है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं।
 

WhatsApp Group Join Now