Kumaon News - युवती ने चुनी ख़ौफनाक मौत, लोग चिल्लाते रहे बचाने गए तो नदी में मार दी छलांग, वीडियो हो रहा है वायरल!
Kumaon News - उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल से एक हैरान करने वाला वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, झूलाघाट में भारतीय सीमा से लगे नेपाल दार्चुला खलंगा रिगंनेताल के नजदीक महाकाली नगरपालिका निवासी धनिसा कुंवर (25) ने काली नदी में कूद मार दी। युवती के नदी में कूद मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
nullKumaon News - युवती ने चुनी ख़ौफनाक मौत, लोग चिल्लाते रहे और नदी में मार दी छलांग, वीडियो हो रहा है वायरल!#Pithoragarh pic.twitter.com/ZPzdUw9j8h
— News Today Network (@newstodaynetwo1) July 29, 2024
शनिवार शाम को स्थानीय निवासियों ने धनिसा को काली नदी किनारे देखा। इसकी सूचना जिला प्रहरी दार्चुला को दी गई। जिला प्रहरी कार्यालय दार्चुला के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रहरी टीम के काफी रोकने के बाद भी धनिसा नहीं मानी। प्रहरी टीम जैसे ही धनिसा के नजदीक पहुंची उसने काली नदी में कूद मार दी। प्रहरी निरीक्षक ने बताया कि काली नदी का जलस्तर और बहाव अधिक होने के कारण उसे को बचाया नहीं जा सका। उसकी खोज की जा रही है। युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.