Kumaon News - भयावह, सवारियों से भरा मैक्स वाहन तालाब में गिरा, मची चीख - पुकार, ऐसे हो गया था हादसा
Kumaon News - उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर तड़ाग ताल में जा गिरा। हादसे के समय वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब मैक्स वाहन तड़ाग ताल के समीप सड़क से गुजर रहा था। भारी बारिश के चलते सड़क पर पानी भरा हुआ था। जैसे ही चालक ने पानी से वाहन निकालने की कोशिश की, गाड़ी फिसल गई और सीधे तालाब में गिर गई। देखते ही देखते वाहन तालाब की गहराई में समा गया।
यात्रियों की सूझबूझ से टली जानलेवा दुर्घटना -
हादसे के वक्त वाहन में सवार सभी चार लोगों ने अलर्टनेस और सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते दरवाजा खोलकर तालाब से बाहर निकलने की कोशिश की। सभी ने तैरते हुए किनारे तक पहुंचकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी तत्परता से मदद की, जिससे राहत की सांस ली गई।
वाहन को ताल से बाहर निकालने का अभियान -
घटना के बाद वाहन तालाब की गहराई में डूब गया। इसे बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों और ट्रैक्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुटे और जीप को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद चालक ने बताया कि सड़क पर अत्यधिक पानी भरा हुआ था, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वाहन फिसल गया। अगर सभी लोग समय रहते बाहर नहीं निकलते, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
