Kumaon News - रात में ई-स्कूटी चार्जिंग के दौरान हुआ धमाका, मां-बेटियों ने भागकर बचाई जान, पर श्रीमद्भागवत गीता सुरक्षित रही
Kumaon News - उत्तराखंड के दिनेशपुर नगर के वार्ड नंबर 2 में गुरुवार तड़के एक बड़ी घटना उस समय घट गई जब एक मजदूर महिला के घर में ई-स्कूटी की बैटरी फट गई। विस्फोट के बाद आग ने पूरे टिनशेड घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे करीब तीन लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
मोतीपुर वार्ड-2 निवासी शांति मंडल, जो सिडकुल क्षेत्र में मजदूरी करती हैं, अपनी तीन बेटियों के साथ टिनशेड के मकान में रहती हैं। बुधवार रात को स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर सो गई थीं। रात करीब 3:30 बजे अचानक तेज धमाके के साथ स्कूटी की बैटरी फट गई और देखते ही देखते आग फैल गई। शांति और उनकी बेटियों ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग से घर में रखा कूलर, फ्रीज, टीवी, फर्नीचर, सिलाई मशीनें, बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गए। मजेदार बात यह रही कि जिस कमरे में आग लगी, उसी में बना मंदिर और उसमें रखी श्रीमद्भागवत गीता और देवी-देवताओं की तस्वीरें पूरी तरह सुरक्षित रहीं। घटना की सूचना पर हल्का पटवारी सरताज खान मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। पीड़ित परिवार को प्रशासनिक मदद की उम्मीद है।
