Kumaon News - सेना के कमांडो की रोडवेज बस की टक्कर से सड़क हादसे में मौत, पत्नी लड़ रही हैं मौत से जंग
Kumaon News - एक ओर जहां देश भर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा था। वहीं इस दिवस पर एक दुखद घटना सामने आई। 30 जुलाई को टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के बनबसा स्थित आर्मी कैंट के पास पत्नी के साथ हरियाणा रोडवेज की बस से घायल हुए सेना के कमांडो की लखनऊ के आर्मी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि इस घटना में बुरी तरह घायल हुई उनकी पत्नी का बरेली में उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 16 अगस्त को होगा।
दरअसल कुमाऊं रेजीमेंट में कमांडो के पद पर सेवारत जनपद चम्पावत के दुधोरी गांव और हाल निवासी टनकपुर के गांव आमबाग के 36 वर्षीय नवीन सिंह बिष्ट पुत्र उदय सिंह 29 जुलाई को अवकाश पर आए थे। 30 जुलाई को वह अपनी स्कूटी से 34 वर्षीय पत्नी ज्योति सिंह के साथ बनबसा कैंटीन घरेलू सामान लाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान आर्मी कैंट के पास पीछे से तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दंपति घायल हो गए।
दोनों घायलों को टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय लाया गया। बाद में दोनों की हालत खराब होने पर हल्द्वानी रेफर किया गया। जहां से कमांडो नवीन सिंह बिष्ट को लखनऊ आर्मी अस्पताल और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को बरेली उपचार के लिए भेजा गया। गुरुवार 15 अगस्त को सुबह 6 बजे कमांडो नवीन सिंह बिष्ट ने लखनऊ सेना अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस घटना से चम्पावत जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि मृतक कमांडो के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वही मृतक कमांडो की पत्नी ज्योति सिंह का बरेली के अस्पताल में उपचार चल रहा है।