Kumaon News - SSB के 19 जवानों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर यहां पलटी, इस कारण हो गया हादसा
Kumaon News - उत्तराखंड में पंचम वाहिनी एसएसबी जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस दोपहर हादसे का शिकार हो गई, बस में सवार 19 जवानों की सांसें अटक गई. जानकारी के मुताबिक बस चंपावत से पिथौरागढ़ की ओरजा रही थी, जहां लोहाघाट एनएच मदन होटल के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. सभी जवानों के मामूली चोटे आई हैं.
वाहन चालक द्वारा हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई। दुर्घटना में एसएसबी के 19 जवानों को मामूली चोटें आई हैं. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एसएसबी के जवानों को बस से बाहर निकाला, सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस और लोहाघाट 112 की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल जवानों का हाल-चाल जानकर कर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने जेसीबी की मदद से सड़क पर पलटे वाहन को सीधा किया.
पुलिस के मुताबिक सभी जवानों को मामूली चोटे आई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.