Kumaon News - यहां फर्जी एसएसबी अधिकारी बनकर युवती से दुष्कर्म, साथ ही ₹2.77 लाख की कर डाली ठगी

 | 
Kumaon News - यहां फर्जी एसएसबी अधिकारी बनकर युवती से दुष्कर्म, साथ ही ₹2.77 लाख की कर डाली ठगी

उत्तराखंड - खटीमा क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और करीब ₹2.77 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को सशस्त्र सीमा बल (SSB) में एएसआई बताकर युवती और उसके परिवार को भरोसे में लिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम दियूरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में विवाह प्रस्ताव लेकर उसके घर आया था। जब परिवार ने इनकार किया, तो आकाश और उसके परिजनों ने खुद को एसएसबी का अधिकारी बताकर विश्वास जीत लिया।

आरोप है कि आकाश ने सोशल मीडिया पर एसएसबी की वर्दी में अपनी तस्वीरें और अधिकारियों से पुरस्कार लेते हुए फोटो भेजकर खुद को सरकारी अफसर साबित किया। इसके झांसे में आकर सितंबर 2022 में दोनों की सगाई कराई गई। इसके बाद आरोपी ने विभिन्न बहानों से युवती से ₹77,000 ऑनलाइन मंगाए और फिर नौकरी से सस्पेंड होने का बहाना बनाकर ₹2 लाख और ठग लिए, कुल मिलाकर ₹2.77 लाख रुपये की ठगी की गई।

पीड़िता के अनुसार, 23 दिसंबर 2023 को आरोपी आकाश उसे नैनीताल घुमाने के बहाने ले गया, जहां होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी की बात करने पर वह टालमटोल करने लगा। मार्च 2024 में वह फिर युवती के घर आया और दोबारा दुष्कर्म किया।

जब युवती को संदेह हुआ, तो उसने एसएसबी कैंप मेलाघाट में जानकारी ली, जहां पता चला कि आरोपी एसएसबी में कार्यरत नहीं है। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस व एसएसपी से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

अदालत के आदेश पर पुलिस ने आकाश सिंह, उसकी मां विमला देवी और बहन अंजलि के खिलाफ दुष्कर्म, ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज की है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी तथ्यों की पुष्टि कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now