Kumaon Crime - लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, प्रेमजाल, ब्लैकमेल और लाखों की ठगी की शातिर कहानी, कई मुक़दमे हैं दर्ज

Kumaon Crime - ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो शादी और प्रेमजाल के नाम पर कई लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ठग चुकी है। गिरफ्तार महिला की पहचान हीना रावत पुत्री बलवंत सिंह निवासी खरमासा, कुंडेश्वरी थाना काशीपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हीना रावत खुद को कभी हाईकोर्ट की वकील, कभी बिजनेस वुमन तो कभी ब्रांड एंबेसडर बताकर सोशल मीडिया और मेट्रोमोनियल साइट्स पर लोगों को प्रेम जाल में फंसाती थी। इसके बाद वह शादी का झांसा देकर उनके घर में रहने लगती और मोटी रकम ऐंठने के बाद फरार हो जाती।

इस बार मामला दीपक कक्कड़ नामक रुद्रपुर निवासी की शिकायत पर सामने आया। आरोपी महिला ने खुद को अंकिता शर्मा बताकर दीपक से व्हाट्सएप पर संपर्क साधा, दोस्ती और फिर प्रेम का नाटक रचा। कुछ समय बाद वह दीपक के घर रहने लगी और 5 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद उसने 30 लाख रुपये की डिमांड करते हुए धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वह आत्महत्या कर दीपक और उसके परिवार को झूठे केस में फंसा देगी।

शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को रात में उदय होटल के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 हजार रुपये की नकदी और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी महिला के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कई राज्यों में फरार थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फरार होने की योजना बना रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों की भी जांच कर रही है।