Kumaon Crime - बीडीसी प्रत्याशी के बेटे पर चुनाव के बाद हुआ जानलेवा हमला, 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Udham Singh Nagar - बीते 24 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में चुनावी रंजिश को लेकर हिंसा का मामला सामने आया है। धनपुर विजयपुर नारायणपुर दोहरिया क्षेत्र की बीडीसी सदस्य पद की प्रत्याशी किरण वर्मा के बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत 18 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
ग्राम महावीर नगर निवासी किरण वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 24 जुलाई की शाम करीब आठ बजे उनके बेटे उदित वर्मा पर मतदान के कुछ समय बाद घर पर ही जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि पहले से घात लगाए बैठे विजय शर्मा ने अपने बेटों राजीव और संजीव के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उदित की पिटाई की। जब किरण वर्मा शोर सुनकर बेटे को बचाने पहुंचीं, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा।
इस दौरान चार-पांच गाड़ियों में सवार होकर योगेंद्र चौधरी और गुरनाम सिंह सहित करीब 20 अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उदित को जान से मारने की धमकी दी। हमले में गंभीर रूप से घायल उदित को सीएचसी गदरपुर लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 191(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
